Tuesday, March 6, 2012

I

ये आसूं, इनको न बहने दो 
ये जो मेरी ज़िन्दगी है,
मुझे जीने दो, 
मुझे जीने दो. 


पास आए ये पल जो लेहेरते हुए
इनको ख्वाबों में बट जाने दो,
ज़िन्दगी के
ख्वाबों में बट जाने दो. 


न अकेली में
न अकेले तुम
यह जो हमारे ख्वाब हैं
तैरने दो, इन्हें तुम.


पल हसीं है,
जवानी अमीर है;
इनको न ठेस पहुचाओ.
न रहो अलग तुम
न रहे अलग हम. 

No comments:

Post a Comment